बारिश में कीड़ों के पंख कहां से आ जाते है?

ये सवाल कभी ना कभी आपने जरूर सोचा होगा पर जवाब नहीं मिला होगा, मिला भी होगा तो एक कठिन भाषा में जिसे समझना मतलब रॉकेट साइंस समझना। तो आज हम देखते है की ऐसा क्यों होता है। देखिए बारिश में जों उड़ने वाले कीड़े देखते हो उनमें 2 तरह के ज्यादातर आपने देखे होंगे जो नीचे चित्र में दिए है अब आपको बता दू कि इसमें एक है पंखों वाली चींटी और एक है पंखों वाली दीमक। अब होता ये है कि बारिश के मौसम और गर्मी के मौसम में इन किटो कि एक प्रजाति का विकाश होता है। प्रजनन काल शुरू होता है। आप इसे यू समझ ले कि इस मौसम में इन कीटो के पंख निकलना प्रारंभ हो जाते है पर याद रहे ये पंख सभी के नहीं निकलते खास प्रजातियों के है निकलते है। पर जब नर और मादा मिलते है तो मादा कई लाख अंडे देती ही जिससे इनकी संख्या तेजी से बढ़ती है। और देखते ही देखते ये काफी ज्यादा हो जाते है मादा अंडे देने के बाद अपने पंखों को त्याग देती है। या यू कहू कि उसके पंख टूट जाते है। अपने पंखों को पानी और नमी से बचने के लिए वे गर्मी और सूखे कि और जाते है जो उन्हें किसी लाइट के पास मिलती है ...