घरों में रोशनदान क्यों बनाए जाते है?

क्या आपने कभी सोचा है कि खिड़कियां होने के बावजूद भी घरो के कमरे में दीवार के उपर रोशनदान क्यों बनाएं जाते है?


अब आप कहेंगे कि रोशनी के लिए हां ये कहना भी सही है, पर कुछ हद तक क्योंकि रोशनी तो खिड़कियों से भी आती ही है। तो ये क्या काम करते है तो चलिए आज इनका मुख्य कारण आपको बताते है।

घरों के कमरे में गेट या खिड़की के उपर एक छोटी सी जगह छोड़ी जाती है जिसे हम रोशनदान कहते है प्राय हम ये समझते है कि वो रोशनदान रोशनी के लिए बना है हां ये सही है पर इसका एक कारण और है ये रोशनदान कमरे की गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करते है जिससे कमरा ठंडा बना रहता है। तो ये केसे काम करता है आइए देखते है



आप सभी को पता होगा कि गर्म हवा उपर की ओर और ठंडी हवा नीचे कि और जाती है तो कमरे जो को गर्म हवा होती है वो कमरे में उपर कि ओर होती है और ऊपर रोशनदान होने के कारण वह उसमे से होकर बाहर निकाल जाती है और खिड़की नीचे होती है जिससे ठंडी हवा अंदर आती है।......ये क्रम चलता रहता है ठंडी हवा का खिड़की से अंदर आना ओर रोशनदान से गर्म हवा का बाहर जाना।



इसका पता आप घर पे लगा सकते है। बाहर की ओर रोशनदान के आगे हाथ ला के महसूस कीजिए आपको कमरे से गर्म हवा निकलती हुए महसूस होगी।

तो अब पता चला कि रोशनदान सिर्फ रोशनी का ही नहीं कमरे को ठंडा करने का काम भी करता है।

यही कारण है कि हीटर हमेशा नीचे ताकि नीचे की ठंडी वायु को गर्म करे गर्म होने के बाद तो वो अपने आप ऊपर चली जाएगी जिससे पूरा कमरा गर्म हो जाएगा  और सर्दी से हम बचे रहेंगे।

 एक्जास्ट फेन भी उपर ही लगाया जाता है ताकि उपर कि गर्म वहा को वो बाहर भेज सके और गर्मी में कमरा ठंडा बना रहे।

A.C. को हमेशा उपर लगाया जाता है ताकि गर्मी में कमरे कि उपर को हवा को ठंडा करदे ठंडा होने के बाद वो नीचे तो अपने आप आएगी ही जिससे कुछ देर में पूरा कमरा थनदा हो जाएगा।


मन का कोई सवाल या विचार आप कमेंट कर सकते है।manish sharma

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वी कैसे घूमती है?

बारिश में कीड़ों के पंख कहां से आ जाते है?